Blog

शराब की 54 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी। शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 54 पेटी शराब व बीयर बरामद की गयी है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बीते रोज मोरी व बडकोट क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम द्वारा क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को उत्तरकाश व हिमाचल बॉर्डर सनेल चैकपोस्ट के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें रखी 33 पेटी देशी शराब, दो पेटी अंग्रेजी शराब व 15 पेटी बीयर बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश ठाकुर पुत्र देवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी बरासली पो. रोहडू, शिमला हिमाचल प्रदेश बताया।
वहीं बड़कोट थाना पुलिस व एसओजी द्वारा एक सूचना के बाद संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान सेवक लाल नामक युवक को कुथनौर पुल के पास से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों तस्करों के खिलाफ थाना मोरी व बडकोट पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us