Travelउत्तराखंड

रविवार को धर्मनगरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब,जाम ने किया हलकान

हरिद्वार। धर्मनगरी में गर्मियों की छुट्टी का असर रविवार को देखने को मिला। यहां दिल्ली, दिल्ली एनसीआर हरियाणा हिमाचल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। हरिद्वार में रविवार को होटल धर्मशालाएं पैक हैं। वहीं, सड़कों पर जाम से पर्यटकों को दो चार होना पड़ा। हाईवे इस कदर जाम दिखे कि वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए।
शनिवार से ही हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए यात्री आना शुरू हो गए थे। रविवार को भीड़ और बढ़ गई। शहर के होटल, धर्मशाला सब पूरी तरह से पैक हो गए हैं। मनसा देवी और मां चंडी देवी के दर्शन के लिए रोपवे पर भी लंबी लाइन लगी रही। सुबह से ही भीड़ का यह नजारा धर्म नगरी में हर चौराहे पर भी देखने को मिला। सीजन की शुरुआत और इस तरह की भीड़ से व्यापारी ऑटो रिक्शा चालक और अन्य कारोबारी सभी बेहद खुश नजर आए ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us