मध्य प्रदेश में 48 घंटे बाद झमाझम बारिश की चेतावनी, भिंड में नदी के किनारे बसे 129 गांव अलर्ट पर
मौसम विभाग ने 48 घंटे बाद मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने सीहोर, विदिशा और रायसेन में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि भिंड सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने भी भिंड जिले के नदीय तटों से लगे 129 गांवों को अलर्ट पर रखा है, इन गांवों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो सकते हैं. प्रशासन ने ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं.
48 घंटे में झमाझम बारिश की चेतावनी
बता दें, बीते दो दिन से प्रदेश में बारिश का दौर थमा हुआ है. कुछ-कुछ शहरों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है, लेकिन 48 घंटे बाद प्रदेश में फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा.
मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन शहर जिनमें सीहोर, रायसेन और विदिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
अलर्ट पर प्रशासन
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. विदिशा, रायसेन और सीहोर में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी और भिंड सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों से लगे 129 गांवों को अलर्ट कर दिया है.
ऐसे में इन गांवों में बाढ़ जैसे हालत निर्मित होने पर, सभी गांवों को खाली कराया जाएगा. इस तरह के किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अमले ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इन जिलों में भी अलर्ट
तीन जिलों में ऑरेज अलर्ट के अलावा मौसम विभाग ने राजगढ़, नर्मदापुरम, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और दमोह में भी भारी बारिश की संभावना जताई है.
भिंड में प्रशासन अलर्ट
भारी बारिश को देखते हुए भिंड प्रशासन अलर्ट मोड पर है. चंबल, सिंध, क्वारी सहित अलग-अलग नदियों के किनारे बसे 129 गांवों को अलर्ट किया है.
एहतियातन प्रशासन के जरिये इन गांवों में मुनादी भी कराई जाएगी, साथ ही बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर यहां के 129 गांवों को खाली कराया जाएगा.