*चारधाम यात्रा को लेकर गजब का उत्साहः अवधेशानंद गिरि*
बोले- अपनी मूल संस्कृति की तरफ लौटना चाहते हैं लोग
हरिद्वार। आगामी 10 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसे लेकर धामी सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। इस बार चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार के साधु संतों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। संतों ने सरकार की व्यवस्थाओं को सराहा है।
जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत भरा राज्य है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। उस पर धामी सरकार की चाक चौबंद व्यवस्थाएं ज्यादा तीर्थ यात्रियों को आने पर विवश करता है। उन्होंने इसे उत्तराखंड के भविष्य के लिए बेहतर संकेत बताया। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले लोगों का उत्साह ये बताता है कि लोग अब अपनी मूल संस्कृति की ओर लौटना चाहते हैं।
पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा कि जिस तरह का उत्साह यात्रा शुरू होने से पहले ही आम जन में दिख रहा है, इससे साबित हो रहा है कि लोग उत्तराखंड और प्रकृति को पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से दी जा रही व्यवस्थाओं को भी लोग पसंद कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि यात्रा शुरू होने से पहले ही सभी हेली टिकट्स बुक हो चुकी हैं।
इसी के साथ उन्होंने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि संत समाज और सरकार चारधाम यात्रा के लिए तैयार हैं। ऐसे में सभी चारधाम यात्रा पर आएं और बेहतर अनुभवों को लेकर जाएं। गौर हो कि आगामी 10 मई को यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं। जबकि, बदरीनाथ के कपाट 12 और हेमकुंड साबिह के कपाट 25 मई को खोल दिए जाएंगे।