07/05/2023
गीता भवन में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर. Dcp रोहित मीणा ने किया डॉक्टरों का सम्मान.

शाहदरा(रमन भाटिया)/ यहां श्री गीता भवन,भोलानाथ नगर में चौ.रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट और नव निर्मित गीता भवन सभा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में लोगों के BP, शुगर जांच, खून की जांच और नेत्र जांच की व्यवस्था की गई थी. शिविर में शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त श्री रोहित मीणा,दिल्ली सफाई आयोग के चेयरमैन श्री संजय गहलौत,डॉ नरेंद्र नाथ(पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार),निर्मल जैन(पूर्व मेयर पूर्वी दिल्ली नगर निगम) और एडवोकेट डी के सिंह( सदस्य दिल्ली बार काउंसिल) विशेष रूप से उपस्थित हुए और इन महानुभावों ने भी अपना हेल्थ चेकअप करवाया. इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट अश्विनी भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी उपस्थित लोगों को ट्रस्ट और गीता भवन सभा द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों से अवगत कराया.उन्होंने बताया कि मन्दिर परिसर में निःशुल्क डिस्पेंसरी भी चलाई जा रहीं है और अब प्रतिदिन योग के लिए भी निःशुल्क कक्षा कार्य करने जा रहीं हैं. इसके साथ ही शीघ्र ही फिजियोथैरेपी केंद्र भी कार्य करने लगेगा. श्री भाटिया ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों को धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सामुदायिक सेवा केंद्रों के रूप मे भी कार्य करना चाहिए जिससे मानव मात्र की सेवा की जा सकती है और यही सनातनत धर्म का मूल आधार भी है. शिविर में अपने विचार रखते हुए Dcp श्री रोहित मीणा ने कहा कि हम सभी को जरुरतमंदों की सेवा में कार्य करने को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि मानव सेवा ही नारायण सेवा है. उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह से सामाजिक कार्यों में उपस्थित होने का आश्वासन ट्रस्ट को देते हैं. उन्होंने शिविर में अपनी सेवा देने वालों डॉ.प्रशांत अग्रवाल,डॉ.अपर्णा, डॉ अमित, डॉ शुभम और डॉ.प्रवेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. सफाई आयोग के चेयरमैन श्री संजय गहलौत ने कहा कि समाज के सभी प्रबुद्ध जनों का यह कर्तव्य बनता है कि वह समाज के कमजोर और असहाय वर्ग के लोगों की सहायता के लिए इस तरह के शिविर लगाने को अग्रसर रहें उन्होंने ट्रस्ट और सभा को सामाजिक कार्यों के लिए भविष्य में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया. शिविर के बारे मे डॉक्टर कौशल कुमार ने बताया कि इस शिविर में लगभग 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है और 82 लोगों की आंखों की जांच की गई. इस शिविर में SynergyEye Care एंड Boehringer Ingelheim pharma के विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की. Redleaf लेबोरेट्री के विशेषज्ञ भी शिविर में अपनी सेवाएं देने में संलग्न रहे और लैब द्वारा गीता भवन डिस्पेंसरी के लिए एक बेड भी अनुदान दिया .शिविर के सफ़ल आयोजन में सर्व श्री सुभाष रँगा बिजेंद्र गुप्ता कृष्ण अवतार सहगल,रविन्द्र नाथ, संजय जैन, शैलेन्द्र दत्त आदि का अथक प्रयास रहा.


Enter your Comments :-
Comments  
  
Name :  
  
Email :  
  
 
     





गीता भवन में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर. Dcp रोहित मीणा ने किया डॉक्टरों का सम्मान.

शाहदरा(रमन भाटिया)/ यहां श्री गीता भवन,भोलानाथ नगर में चौ.रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट और नव निर्मित गीता भवन सभा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में लोगों के BP, शुगर जांच, खून की जांच और नेत्र जांच की व्यवस्था की गई थी. शिविर में शाहदरा जिला के पुलिस उपायु


श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलनऔर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. शाहदरा (रमन भाटिया)

यहां विश्वास नगर में स्थित श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन मंदिर प्रबन्धक कमेटी के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में विख्यात कवियों ने भी अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.


श्री वीरेंद्र सचदेवा और संजय गहलोत ने किया गीता भवन धर्मार्थ डिस्पेंसरी का लोकार्पण.

शाहदरा,(रमन भाटिया)/यहां स्थित गीता भवन (श्री राधा कृष्ण)मंदिर में धर्मार्थ डिस्पेंसरी का शुभारम्भ किया गया. मन्दिर के पुजारी पंडित राजेश गौड़ ने पूरे धार्मिकविधि-विधान से हवन करवाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया.श्री वीरेंद्र सचदेवा(कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा,दिल्ली प्रदेश),श्री संजय गहलौत(


कोई भी देश अपनी उत्तम शिक्षाऔर शिक्षकों की श्रेष्ठता से ही महान होता है-अश्विनी भाटिया

रामगढ़,अलवर (रमन भाटिया)/यहां ग्राम गढ़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलता पूर्ण संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अश्विनी भाटिया (एडवोकेट ) रहे जो कि चौधरी रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं और इसी गांव के मूल निव


दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का किया गया हार्दिक अभिनंदन।

दिल्ली (अश्विनी भाटिया)/यहां दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का स्थानीय अधिवक्ताओं ने नागरिक अभिनंदन किया।समारोह में शाहदरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रवीण चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि श्री सेहरावत को दिल्ली बार कॉन्सिल का निर्विरोध रूप से चेयरमैन निर्वाच


श्री कृष्ण को पूजने से अधिक उनके दिखाए मार्ग पर चलने में ही हमारा कल्याण।

शाहदरा(रमन भाटिया)।भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस (कृष्ण जन्माष्टमी) को स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर, गीता भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोविड -19 के कारण इस बार भी मंदिर के बाहर से ही श्रद्धालुओं और भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण जी के दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़े सुंदर मंदिर को सजाया गया


अफगानिस्तान भी हुआ हिन्दू -सिख विहीन राष्ट्र। क्या इस्लाम प्रेम और शांति का पैगाम देता है?

दिल्ली(अश्विनी भाटिया)/आज से 14 सौ वर्ष पूर्व अस्तित्व में आया इस्लाम अब तक कई सभ्यताओं और राष्ट्रों को निगल चुका है। दूसरी सभ्यताओं और धार्मिक मान्यताओं को नेस्तनाबूद करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।अफगानिस्तान राष्ट्र का ताजा उदाहरणआज हमारे सामने है जो अब पूरी तरह से गैर मुस्लिम यानि हिन्दू -सिख विहीन


आर एस चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन और राखी का वितरण।

दिल्ली(रमन भाटिया)।यहां गीता भवन,भोलानाथ नगर, शाहदरा में आर एस चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगभग 500 गरीब परिवारों को फ्री राशन और राखी का वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी रहे।


देश विभाजन और लाखों लोगों की हत्या के लिए गांधी,नेहरूऔर जिन्ना दोषी।

दिल्ली(अश्विनी भाटिया)/आज से 74 वर्ष पूर्व जहां भारत को अंग्रेजी साम्राज्य से मुक्ति मिली,वहीं भारत को विभाजन का दर्द भी मिला। को धार्मिक हिन्दू- मुस्लिम आधार पर दो टुकड़ों में विभाजित करवाने के जिम्मेदार नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना को जहां राजसत्ता मिली वहीं करोड़ों लोगों को अपने ही देश में शरणार्थी बन ज


ममता ने संवैधानिक मर्यादाओं को किया तार-तार।बंगाल की हिंसा को सरकार का संरक्षण।- विजयवर्गीय

दिल्ली(अश्विनी भाटिया)/ दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सुलगते बंगाल विषय पर 'देश के साथ एक संवाद' कार्यक्रम को VC के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया।