राष्ट्रीय
गीता भवन में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर. Dcp रोहित मीणा ने किया डॉक्टरों का सम्मान.
शाहदरा(रमन भाटिया)/ यहां श्री गीता भवन,भोलानाथ नगर में चौ.रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट और नव निर्मित गीता भवन सभा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में लोगों के BP, शुगर जांच, खून की जांच और नेत्र जांच की व्यवस्था की गई थी. शिविर में शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त श्री रोहित मीणा,दिल्ली सफाई आयोग के चेयरमैन श्री संजय गहलौत,डॉ नरेंद्र नाथ(पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार),निर्मल जैन(पूर्व मेयर पूर्वी दिल्ली नगर निगम) और एडवोकेट डी के सिंह( सदस्य दिल्ली बार काउंसिल) विशेष रूप से उपस्थित हुए और इन महानुभावों ने भी अपना हेल्थ चेकअप करवाया. इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट अश्विनी भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी उपस्थित लोगों को ट्रस्ट और गीता भवन सभा द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों से अवगत कराया.उन्होंने बताया कि मन्दिर परिसर में निःशुल्क डिस्पेंसरी भी चलाई जा रहीं है और अब प्रतिदिन योग के लिए भी निःशुल्क कक्षा कार्य करने जा रहीं हैं. इसके साथ ही शीघ्र ही फिजियोथैरेपी केंद्र भी कार्य करने लगेगा. श्री भाटिया ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे धार्मिक स्थलों को धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सामुदायिक सेवा केंद्रों के रूप मे भी कार्य करना चाहिए जिससे मानव मात्र की सेवा की जा सकती है और यही सनातनत धर्म का मूल आधार भी है. शिविर में अपने विचार रखते हुए Dcp श्री रोहित मीणा ने कहा कि हम सभी को जरुरतमंदों की सेवा में कार्य करने को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि मानव सेवा ही नारायण सेवा है. उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह से सामाजिक कार्यों में उपस्थित होने का आश्वासन ट्रस्ट को देते हैं. उन्होंने शिविर में अपनी सेवा देने वालों डॉ.प्रशांत अग्रवाल,डॉ.अपर्णा, डॉ अमित, डॉ शुभम और डॉ.प्रवेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. सफाई आयोग के चेयरमैन श्री संजय गहलौत ने कहा कि समाज के सभी प्रबुद्ध जनों का यह कर्तव्य बनता है कि वह समाज के कमजोर और असहाय वर्ग के लोगों की सहायता के लिए इस तरह के शिविर लगाने को अग्रसर रहें उन्होंने ट्रस्ट और सभा को सामाजिक कार्यों के लिए भविष्य में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया. शिविर के बारे मे डॉक्टर कौशल कुमार ने बताया कि इस शिविर में लगभग 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है और 82 लोगों की आंखों की जांच की गई. इस शिविर में SynergyEye Care एंड Boehringer Ingelheim pharma के विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की. Redleaf लेबोरेट्री के विशेषज्ञ भी शिविर में अपनी सेवाएं देने में संलग्न रहे और लैब द्वारा गीता भवन डिस्पेंसरी के लिए एक बेड भी अनुदान दिया .शिविर के सफ़ल आयोजन में सर्व श्री सुभाष रँगा बिजेंद्र गुप्ता कृष्ण अवतार सहगल,रविन्द्र नाथ, संजय जैन, शैलेन्द्र दत्त आदि का अथक प्रयास रहा.
श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलनऔर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. शाहदरा (रमन भाटिया)
यहां विश्वास नगर में स्थित श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन मंदिर प्रबन्धक कमेटी के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में विख्यात कवियों ने भी अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.
श्री वीरेंद्र सचदेवा और संजय गहलोत ने किया गीता भवन धर्मार्थ डिस्पेंसरी का लोकार्पण.
शाहदरा,(रमन भाटिया)/यहां स्थित गीता भवन (श्री राधा कृष्ण)मंदिर में धर्मार्थ डिस्पेंसरी का शुभारम्भ किया गया. मन्दिर के पुजारी पंडित राजेश गौड़ ने पूरे धार्मिकविधि-विधान से हवन करवाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया.श्री वीरेंद्र सचदेवा(कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा,दिल्ली प्रदेश),श्री संजय गहलौत(चेयरमैन दिल्ली सफाई आयोग)ने संयुक्त रूप से डिस्पेंसरी का लोकार्पण किया. अवसर पर श्री संदीप कपूर(निगम पार्षद),पंकज लूथरा(निगम पार्षद),भारत गौतम (निगम पार्षद),एडवोकेट महेश शर्मा (पूर्व अध्यक्ष SBA),एडवोकेट डीके सिंह(सदस्य दिल्ली बार काउंसिल) सहित एडवोकेट श्री प्रवीण चौधरी (अध्यक्ष शाहदरा बार एसो.)भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. समारोह में अपने विचार रखते हुए श्री सचदेवा ने कहा कि मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष श्री अश्विनी भाटिया के नेतृत्व में गीता भवन में धर्मार्थ डिस्पेंसरी को शुरू करने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने अपनी पार्टी के पार्षदों से कहा कि वे भाटिया जी के साथ सहयोग करके इस मन्दिर में युवाओं के लिए कौशल विकास और स्टार्ट अप के कार्यक्रम को भी आरम्भ करवाए ताकि शिक्षित युवा अपने रोजगार पाने में इसका लाभ ले सकें. सफाई आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि भाटिया जी को वह इस जनसेवा के कार्य को प्रारम्भ करने पर अपनी ओर से बधाई देते हैं. उन्होंने इस बात की घोषणा की कि वे दिल्ली सरकार से गीता भवन में और अधिक जनहित के कार्यो को करवाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करेंगे. इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति नव निर्मित गीता भवन सभा ने आए हुए सभी अतिथियों का शाल औढाकर स्वागत किया.इस अवसर पर डिस्पेंसरी में डॉ. प्रशांत अग्रवाल और उनकी पत्नि डॉ.अर्चना द्वारा निस्वार्थ सेवाएं प्रदान की जाएगी .इस डॉक्टर दंपत्ति का भाजपा अध्यक्ष ने स्वागत किया और कहा कि समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाने वाले युवाओं को समय-समय पर समाज द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. अंत मे अश्विनी भाटिया ने समारोह में आए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया और सभी से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मन्दिरों का उपयोग पूजा-पाठ के अलावा जनहित के सामाजिक कार्यों के लिये केंद्र भी होना चाहिए.कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों-सर्वश्री सुभाष रँगा,डॉ.कोशल कुमार,कृष्ण अवतार सहगल,विजय कपूर,शैलेन्द्र दत्त,रवीन्द्र नाथ, एडवोकेट विक्रम सिंह, एडवोकेट रमन भाटिया,जैसल भाटिया,रमेश कपूर, एडवोकेट संजय कोहली ,संजय जैन और बिजेंद्र गुप्ता को योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया.इस अवसर पर पत्रकार -श्री चंद्रमोहन शर्मा -तोयेज कुमार सिंह और समाजसेवी श्री राजेन्द्र गर्ग को भी सम्मानित किया गया.
कोई भी देश अपनी उत्तम शिक्षाऔर शिक्षकों की श्रेष्ठता से ही महान होता है-अश्विनी भाटिया
रामगढ़,अलवर (रमन भाटिया)/यहां ग्राम गढ़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलता पूर्ण संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अश्विनी भाटिया (एडवोकेट ) रहे जो कि चौधरी रामलाल भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं और इसी गांव के मूल निवासी हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने की और अन्य वशिष्ट अतिथि के रूप में इस विद्यालय के पूर्वऔर वर्तमान में खोह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेश भाटिया,विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष प्रेम स्वरूप व उपाध्यक्षा श्रीमती शशि भाटिया समाजसेवी धर्मपाल भाटिया,गांव धनेटा, बुजाका और पडावदा राजकीय विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री इब्राहिम,श्री महेंद्र सिंह एवम् श्री जमशेद खान,ग्रामवासी सत्यपाल भाटिया,भीम जी,प्रेम भाटिया सहित बहुत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार मेधावी विद्यार्थियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनके अनुज कक्षा के विद्यार्थियों ने गुलाल लगाकर विदाई की रस्म भी पूरी की।
टॉप न्यूज़
गीता भवन में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर. Dcp रोहित मीणा ने किया डॉक्टरों का सम्मान.
श्री नंदा शिव मंदिर में होली मंगल मिलनऔर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. शाहदरा (रमन भाटिया)
श्री वीरेंद्र सचदेवा और संजय गहलोत ने किया गीता भवन धर्मार्थ डिस्पेंसरी का लोकार्पण.
कोई भी देश अपनी उत्तम शिक्षाऔर शिक्षकों की श्रेष्ठता से ही महान होता है-अश्विनी भाटिया
दिल्ली बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री राकेश सेहरावत का किया गया हार्दिक अभिनंदन।
श्री कृष्ण को पूजने से अधिक उनके दिखाए मार्ग पर चलने में ही हमारा कल्याण।
अफगानिस्तान भी हुआ हिन्दू -सिख विहीन राष्ट्र। क्या इस्लाम प्रेम और शांति का पैगाम देता है?
आर एस चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन और राखी का वितरण।
देश विभाजन और लाखों लोगों की हत्या के लिए गांधी,नेहरूऔर जिन्ना दोषी।
ममता ने संवैधानिक मर्यादाओं को किया तार-तार।बंगाल की हिंसा को सरकार का संरक्षण।- विजयवर्गीय
संपादक का नजरिया
दिल्ली सरकार के कोरोना से बचाव के खोखले दावों की सिपाही अमित की मौत ने उड़ाई धज्जियां।
दिल्ली (अश्विनी भाटिया)/ देश की राजधानी में एक ओर कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यहां की लचर चिकित्सा प्रणाली भी जवाब देती जा रही है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के हवाई दावों की पोल तो दिल्ली पुलिस के कोरोना से संक्रमित सिपाही अमित राणा की मौत से भी खुल गई है।महामारी से बचाव के लिए लोगों की सेवा में लगे इस कर्मवीर को समय पर कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई और यह अकाल ही मौत के मुंह में समा गया। इस कर्मवीर को हम सलाम करते हैं और राजधानी की प्रशासनिक लापरवाही की निंदा भी करते हैं।
दिल्ली एन सी आर
गीता भवन में हॉऊस - टैक्स कैम्प में बड़ी संख्या में लोगों ने पैनल्टी माफ़ी योजना का लाभ उठाया।
शाहदरा [रमन भाटिया ] यहां गीता भवन ,भोलानाथ नगर में 2 फरवरी को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जॉन के सम्पत्ति कर विभाग द्वारा कर संग्रह हेतु एक दिवसीय कैम्प लगाया गया। यह कैम्प शाहदरा वार्ड के निगम पार्षद और पुदिननि में सदन नेता श्री निर्मल जैन ने जनता की सुविधा के लिए लगवाया । ज्ञात हो कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा हॉऊस टैक्स के बकायादारों पर पिछले बकाया पर लगनेवाला ब्याज और पेनल्टी माफ़ योजना शुरू करके टैक्स जमा करवाने का जन अभियान शुरू किया हुआ है।
उत्तरी दिननि ठेकेदारों की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करेगा- तिलक राज कटारिया
दिल्ली (अ. भा.) उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने नागरिकों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने में अब कोई भी बाधा नहीं आने देगा। यह आश्वासन स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलक राज कटारिया ने निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में निगम ठेकेदारों के साथ एक बैठक के बाद कही। श्री कटारिया ने कहा कि पिछले लम्बे समय से वित्तीय संकट के कारण निगम के ठेकेदारों के किये गए काम का भुगतान न होने के कारण विकास कार्य भी अवरुद्ध हुए पड़े थे।इससे जनता को भी नागरिक सुविधाओं से वंचित होना पद रहा था।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में करोड़ों की अवैध उगाही पर अधिकारी और पार्षद मौन क्यों ?
शाहदरा [ सजगवार्ता ] पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अभियंताओं और अधिकारियों की खुली लूट के आगे जहां जनता विवश है वहीं निगम पार्षद नत मस्तक हुए पड़े हैं। इस स्थानीय निकाय के अंतर्गत शाहदरा उत्तरी और शाहदरा दक्षिणी जोन आते हैं और दोनों ही जोनो में कार्यरत अधिकारी मालामाल हैं जबकि दूसरी और सरकारी कोष में सफाई कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पर्याप्त धन न होने का रोना लगातार रोया जा रहा है।
तात्कालिक मुद्दा
कांग्रेस का पटेलों को आरक्षण देने का क्या फार्मूला है स्पष्ट क्यों नहीं करती ?
गुजरात में विधानसभा का चुनावी घमासान धीरे -धीरे बढ़ता जा रहा है।कांग्रेस यहां जातिवादी जहर फैलाकर चुनावी लाभ उठाना चाहती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य होने के कारण लगता नहीं की वो अपने मंसूबे में कामयाब हो पाएगी। इस चुनाव में भाजपा पुरे लाव -लश्कर के साथ उतर चुकी है और किसी भी तरह की कमी वो नहीं छोड़ना चाहती है। पटेल समुदाय को आरक्षण दिलाने के नाम पर हार्दिक पटेल कांग्रेस की नाव में सवार हो चुके हैं और इस बात का दावा करते घूम रहे हैं की इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पटेल समुदाय को आरक्षण देगी। अब सवाल यह उठता है कि कांग्रेस कैसे पटेल समुदाय को आरक्षण देगी क्योंकि 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है ? कांग्रेस को और विशेष रूप से इसके युवराज राहुल गाँधी को इस बात का जवाब देना ही चाहिए कि आरक्षण देने का उनका फार्मूला क्या है ?
विशेष
आज भी हिन्दू व मन्दिर असुरक्षित क्यों ?और मुस्लमान आक्रामक और बेखौंफ क्यों ?
दिल्ली/(अश्विनी भाटिया) सदियों पहले मौहम्मद बिन कासिम की भारत में घुसपैठ के साथ हिन्दूओं और उनके देव स्थानों पर जो हमले शुरू हुये वो आज तक जारी हैं ।हिन्दू सदियों से इस्लामिक बर्बरता का शिकार होता आया है और आज भी यह आतंकी सिलसिला निरंतर जारी है ।हिन्दू इस्लाम के असली घिनौने चेहरे को कल भी नहीं पहचान पाया था और आज भी नहीं पहचान पा रहा ।दौरान हिन्दुओं ने अपनी मूर्खता और सहनशीलता के कारण अपना, अपने धर्म और अपने राष्ट्र का बहुत नुकसान किया, लेकिन उसने इन सब बातों से कोई सबक नहीं सीखा ।
कुश्ती के साथ -साथ छोटे पर्दे पर भी खास मुकाम बना रहे हैं पवन दलाल
आज कुश्ती के क्षेत्र में भारत विश्व पटल पर एक ऊँचा मुकाम रखता है। कुश्ती और बॉक्सिंग में हरियाणा -पंजाब के खिलाडियों ने देश को एशियाई और ओलम्पिक खेलों में मैडल जीतकर भारत की प्रतिष्ठा को बचाया है। हरियाणा में हर छोटे -बड़े गांव की मिट्टी में पहलवान तैयार किये जा रहे हैं और सरकार भी इस ओर आर्थिक मदद देकर खिलाडियों को प्रोत्साहन देने में लगी हुयी है। TEST
कड़ी मेहनत- सच्ची लगन और मानसिक तैयारी से ही हम अपने लक्ष्य को भेद सकते हैं -गौरव वासुदेव
मुंबई माया नगरी शुरू से ही देश के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती रही है। इस नगरी में पुरे देश से नौजवान फ़िल्मी पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का सपना लेकर जाते हैं। इनकी तादाद हजारों नहीं लाखों में भी हो सकती हैं लेकिन इस भीड़ में से कुछ गिनती के लोग ही अपना सपना साकार कर पाते हैं।
अपराध
दिल्ली की चौपट होती कानून -व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते हौंसले को कौन संभालेगा ? गृहमंत्री राजनाथ जी।
दिल्ली [अश्विनी भाटिया]  देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ समय से कानून -व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। आये दिन लूटपाट ,चोरी और मारपीट की घटनाएं तो एक तरफ खुनी गैंगवार की घटनाएं का ग्राफ भी बहुत ऊपर की ओर चढ़ता जा रहा हैं। दिल्ली में पुलिस सीधे -सीधे उपराजयपाल के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री के नियंत्रण में है।आश्चर्य की बात यह है कि गृहमत्री सहित देश का पूरा केंद्रीय शासन और प्रशासन भी दिल्ली में होने के बावजूद अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस तंत्र फ़ेल साबित हो रहा है। अगर देश की राजधानी में कानून -व्यवस्था चौपट हो रही है तो शेष देश के स्थिति कैसी होगी यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। देश की आधे से ज्यादा समस्याएं पुलिस की दूषित और भ्रष्ट कार्यप्रणाली की दें हैं।
सिनेमा
कामयाबी हेतु लग्न और कड़ी मेहनत के साथ -साथ टैलेंट भी होना जरूरी है -मॉडल एवं डायरेक्टर सुमित शर्मा
आज युवाओं में एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने का जनून सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस क्षेत्र में नाम के साथ -साथ पैसा भी कमाया जा सकता है। यही कारण है कि आज का युवा इस फिल्ड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पुरे जोश -खरोश से अपने कदम बढ़ा रहे हैं। एक अच्छे मॉडल के लिए खूबसूरत चेहरे के साथ -साथ कसरती शरीर और टैलेंट का होना भी बहुत जरूरी है होता है।अधिकांश मॉडल यही चाहते हैं कि वह भी फ़िल्मी दुनिया में प्रवेश पाकर शिखर पर पहुंचे और लोगों में उनकी एक अलग पहचान बने। इनमें से कुछ ही भाग्यशाली लोग होते हैं जो अपने बड़े सपने साकार करने में कामयाब हो पाते हैं।
मॉडलिंग से शुरू होकर हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल से ऊँचा मुकाम बनाते अभिनेता अमित पुण्डीर
आज के युवा वर्ग में मॉडलिंग को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। बहुत से नौजवान मॉडलिंग में कैरियर बनाकर सिनेमा की दुनिया में भी प्रवेश करके एक अच्छा मुकाम हांसिल करने में सफल हुए हैं। इसी क्रम में एक नाम अमित पुण्डीर का भी है जिन्होंने अपना कैरियर मॉडलिंग से शुरू किया और अब फ़िल्मी पर्दे पर भी वह अपने अभिनय कौशल के दम पर एक अमिट छाप दर्शकों के मन -मस्तिष्क में छोड़ने में कामयाब साबित हुए हैं । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक गांव में सामान्य किसान परिवार में पैदा हुए अमित ने अपनी शिक्षा -दीक्षा भी यहीं से पूरी की है।बीएससी की उपाधि लेकर मॉडलिंग में अपना भाग्य आजमानेवाले अमित ने कई नामी कंपनियों में अपना फोटो शूट दिया है जिनमें मदर डेयरी ,बिग बाजार ,एस बी आई [भारतीय स्टेट बैंक ] के आलावा कई बड़ी स्थापित कंपनियों के वह ऐड मॉडल रहे हैं। मॉडलिंग की दुनिया में अपने 11 वर्ष के सफर में अमित ने लगभग 500 से भी अधिक रैम्प शो किये हैं और अपनी प्रतिभा से अच्छा नाम भी कमाया है। इसके बाद अमित ने भी अपने असली टारगेट को प्राप्त करने के लिए फ़िल्मी नगरी मुंबई की ओर अपने कदम बढ़ा दिए। अपनी ऊँची -लम्बी कद -काठी और आकर्षक व्यक्तित्व का लोहा मनवाने में अमित फ़िल्मी पर्दे पर भी सफल रहे हैं। अमित ने अब तक दो हिंदी फिल्म -मकड़जाल द पॉलिटिक्ल ट्रैप [ Makadjal The Political Trap] और ये है पैरानॉर्मल इश्क [YEH HAI PARANORMAL IISHQ ]में अपनी महत्वपूर्ण अभिनय कला से फ़िल्मी पर्दे पर भी अपना स्थान बना लिया है। भविष्य में कई बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों पर भी अमित को लेकर फिल्मनिर्माता काम कर रहे रहे हैं जो शीघ्र ही प्रदर्शित होंनेवाली हैं और इनमें अमित को एक अलग रूप में दर्शक देखेंगे।
बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर वर्ल्ड -2018 का ख़िताब पाना ही मेरा सपना -राजीव खन्ना
आजकल युवावर्ग में जिम जाकर बॉडी बनाने का जनून काफी बढ़ता जा रहा है।कई तो घंटों पसीना बहाकर अपनी बॉडी को आकर्षक आकार देकर मॉडलिंग की ओर भी कदम बढ़ा रहे हैं। बहुत से युवा अपनी दमदार और आकर्षक बॉडी के दम पर ही कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड अम्बेस्डर बन चुके हैं। बॉडी बिल्डिंग के शो भी कहीं न कहीं आयोजित होते हैं जिसमें शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में भी वह अपने शरीर का प्रदर्शन करके सम्मान प्राप्त करते हैं। बॉडी बिल्डर,न्यूट्रिशन , जिम ट्रेनर और इंटरनेशनल फिटनेस मॉडल राजीव खन्ना का नाम मॉडलिंग की दुनिया में काफी लोकप्रिय हो चुका है।
खेल
ओलम्पिक गेम में स्वर्ण पदक जीतना ही मेरा सपना -हैटट्रिक मेन रैसलर हरप्रीत सिंह संधू
भारत के पहलवानो ने कुश्ती में अपना परचम हमेशा से ही पूरी दुनिया में फहराया है। कुश्ती हमारे देश की संस्कृति में रचा -बसा खेल है जो आदि काल से ही हमारे ग्रामीण जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।इस भारतीय खेल को जितना प्रोत्साहन सरकारों द्वारा दिया जा रहा है अगर उसको और अधिक बढ़ा दिया जाये तो हमारे पहलवानों ने विश्व स्तरीय मुकाबले में और अच्छे परिणाम आ सकते हैं। हमारे देश में जितनी लोकप्रियता और सरकारी /गैर सरकारी प्रोत्साहन विदेशी खेल क्रिकेट को मिला है अगर उसका आधा भी हमारे पारम्परिक खेलों -कुश्ती ,कबड्डी और हॉकी को मिलता तो खेल की दुनिया में भारत का नाम सबसे ऊँचा हो सकता था।
वीडियो
विज्ञापन
इ-पेपर